Posts

Showing posts from October, 2020

Emblem of Iran and Sikh Khanda

Image
ईरानी प्रतीक चिह्न और सिखों के खंडे में क्या है अंतर पहली नजर में देखने पर सिखों के धार्मिक झंडे निशान साहिब में बने खंडे के प्रतीक चिह्न और इरान के झंडे में बने निशान-ए-मिली के प्रतीक चिह्न में काफी सम्मानता नजर आती हैं परन्तु इनमें कुछ मूलभूत अन्तर हैं जैसे कि :   Colour : खंडे के प्रतीक चिह्न का आधिकारिक रंग नीला है वहीं ईरानी प्रतीक चिह्न लाल रंग में नज़र आता है। Established Year : खंडे के वर्तमान प्रतीक चिह्न को सिखों के धार्मिक झंडे में अनुमानतन 1920 से 1930 के दरमियान, शामिल किया गया था। वहीं निशान-ए-मिली के प्रतीक चिह्न को ईरान के झंडे में 1980 की ईरानी क्रांति के बाद शामिल किया गया था। Exact Date : इस ईरानी प्रतीक चिह्न को हामिद नादिमी ने डिज़ाइन किया था और इसे आधिकारिक तौर पर 9 मई 1980 को ईरान के पहले सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला खुमैनी जी ने मंजूरी के बाद ईरानी झंडे में शामिल किया गया। वहीं सिखों के झंडे का यह वर्तमान प्रतीक चिह्न विगत वर्षो के कई सुधारों का स्वरूप चिह्न है इसलिए इसके निर्माणकार और निर्माण की तिथि के बारे में सटीक जानकारी दे पाना बहुत जटिल बात है, ...

Somnath Jyotirling Yatra

Image
             सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा नमस्कार साथियों अपने इस लेख के माध्यम से मे आप जी को अपनी सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का सम्पूर्ण विवरण बताने जा रहा हूँ जो कि इस प्रकार से है। सोमनाथ मंदिर के नजदीकी रेलवे स्टेशन सोमनाथ और वेरावल है। क्योंकि अधिकांश स्थानों से यहां के लिए सीधी ट्रेन नहीं है। इसलिए राजकोट रेलवे स्टेशन उतरना ही ठीक रहता है। वहां से वेरावल रेलवे स्टेशन जाने के लिए कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन असानी से मिल जाती हैं । सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा कि शुरुआत मैने दिनांक 09-03-2020 को दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से कि मैने सुबह के 8 बजे यहां से गाड़ी संख्या 19264 में सीट ग्रहण की जिसे मैंने पहले ही बुक करवा रखा था। ट्रेन ने अगले दिन दिनांक 10-03-2020 को मुझे 7:50 am पर राजकोट रेलवे स्टेशन पर उतार दिया। यहां से आगे वेरावल जाने वाली पहली पैसेंजर ट्रेन जा चुकी थी। इसलिए मुझे राजकोट स्टेशन पर ही कुछ देर इंतजार करना पड़ा। यहां मेरी मुलाकात दो गुजराती भाइयों से हूई उन्हें भी वेरावल से पहले केसोद स्टेशन पर उतरना था। इनके...