Emblem of Iran and Sikh Khanda

नमस्कार साथियों अपने इस लेख के माध्यम से में आप जी को अपनी श्री भ्रमराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी ज्योतिर्लिंग की यात्रा का सम्पूर्ण विवरण बताने जा रहा हूँ जो कि इस
श्री भ्रमराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी ज्योतिर्लिंग की दर्शन यात्रा पर जाने के लिए आप जी को अपने शहर से सड़क या रेल मार्ग से श्री शैलम पहुंचना होगा। यहां पहुंचने के लिए सबसे सुविधा जनक रेलवे स्टेशन हैदराबाद और कर्नूलु (करनूल) सिटी रेलवे स्टेशन हैं। दोनों ही स्थानों से आपको श्री शैलम जानें के लिए बस मिल जाएगी। हैदराबाद से श्री शैलम की दूरी तकरीबन 213 किलोमीटर है और श्री शैलम पहुंचने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है और कर्नूलु सिटी से से श्री शैलम की दूरी तकरीबन 180 किलोमीटर है और श्री शैलम पहुंचने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है
तिरूपति बालाजी दर्शन की दर्शन यात्रा स्म्पूर्ण करने के पश्चात मैंने दिनांक 3-10-2021 को शाम 6 बजे के करीब गाड़ी संख्या 02798 में सीट ग्रहण की और अगले दिन दिनांक 4-10-2021 को सुबह 2:30 am पर कर्नूलु सिटी रेलवे स्टेशन पहुंच गया। मुझे आशा नहीं थी कि रेलवे स्टेशन के बाहर से इतनी सुबह कोई बस स्टैंड जाने वाली आटो रिक्शा मिलेगी पर ऐसा नहीं हुआ स्टेशन से बाहर निकलते ही मुझे आटो रिक्शा मिल गई। भगवान शिव की अनुकंपा से मुझे बस स्टैंड पर पहुंचते ही श्री शैलम जानें वाली बस भी मिल गई। जिससे में बिना किसी समस्या के असानी से श्री शैलम पहुंच गया। प्रभु जी के आशीर्वाद से एक सज्जन ने मुझे बताया कि पाताल गंगा रोड़ पर देवस्थान की Nandeeshwara Dormitory मौजूद है। आप वहां रूक सकते हैं में भी वहीं जा रहा हूँ। में उन सज्जन के साथ चल पड़ा और कुछ ही मिनटों के पैदल रास्ते पर वह Dormitory मोजूद थी। जिसमें मुझे आसानी से रहने के लिए जगह मिल गई वहां लाकर सुविधा भी उपलब्ध थी। वहां में अपने बिस्तर पर सों गया और तकरीबन सुबह के 11 बजे उठा इस्नान आदि से निवृत्त होकर में मल्लिका अर्जुन स्वामी के मंदिर में दर्शन हेतु निकल पड़ा। प्रभु जी के एक और ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर मेरा पापी का जीवन धन्य हो गया। जय हो जय हो भोलेनाथ जी।
मंदिर परिसर में ही माँ जी भी स्थान मौजूद है। मंदिर के दर्शनों के उपरांत में मंदिर परिसर से बाहर आ गया और शेयर आटो में सवार हो श्री सैलम के अन्य दर्शनीय स्थलों को भेंट देने निकल पड़ा। आप वहां पर निम्नलिखित दर्शनीयस्थलों को भेंट दे सकते हैं।
Sakshi Ganapati Temple
Paldhara Panchdhara
Sikhram
Hatkeshwar Temple
Ropway
Pathala Ganga etc.
अगले दिन दिनांक 5-10-2021 को मैंने भोर में ही दुबारा मंदिर में दर्शन किए और सीधा बस स्टैंड पहुंच गया। वहां से में हैदराबाद जाने वाली बस में सवार हो गया। बस से आपको Srisailam Dam के अद्भुत नजारे देखने को मिलेंगे। तकरीबन के सफर के बाद में MGM बस स्टैंड पहुंच गया। वहां से शेयरिंग आटो में सवार हो में चार मिनार को देखने चला गया। वहां पर मैंने के दर्शन किए और Nampally bus stand जानें वाली बस में सवार हो गया। Nampally bus stand की Back Side में ही Hayderabad Decan रेलवे मौजूद है। वहां से में गाड़ी संख्या 02721 में सवार हो मधुर स्मृतियों के साथ वापिस घर लौट आया। जय हो जय हो भोले नाथ जी।
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग यात्रा विडिओ दर्शन करो जी
Comments
Post a Comment