Emblem of Iran and Sikh Khanda

नमस्कार साथियों अपने इस लेख के माध्यम से में आप जी को अपनी त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का सम्पूर्ण विवरण बताने जा रहा हूँ जो कि इस प्रकार से है।
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के नाशिक जिले में स्थित है।त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग की दर्शन यात्रा पर जाने के लिए आप जी को अपने शहर से सड़क या रेल मार्ग से नासिक रोड रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। नाशिक रोड रेलवे स्टेशन से त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग की दूरी महज 35 किलोमीटर है। नाशिक रोड रेलवे स्टेशन से त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग पहचनें में आप को कम से कम एक घंटे का समय लगेगा। आप जी को रेलवे स्टेशन के बाहर से सीधी तत्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने वाली Green City Bus आसानी से मिल जाएँगी। आप जी रेलवे स्टेशन से ही शेयरिंग आटो में बैठकर भी त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग जा सकते हैं। यहां के आटो वालों से यरा सम्भलकर ठीक है जी। इसके अलावा आप शेयरिंग आटो या Bus के माध्यम से Old Cbs Central Bus Stand भी जा सकते हैं। वहां से आप जी को सरकारी Red Bus भी सीधे त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए मिल जाएँगी।
साथियों मैंने अपनी यात्रा की शुरुआत नई दिल्ली से दिनांक 10-11-2021 को की इसके लिए मैंने गाड़ी संख्या 06528 में पहले ही अपनी सीट बुक करवा रखी थी। गाड़ी ने रात्री में ठीक 8 बजे स्टेशन से रवानगी ली। अगले दिन दिनांक 11-11-2021 को ठीक 3:50 pm पर में मनमाड रेलवे स्टेशन पहुंच गया। वहां से गुरूद्वारा साहिब पास में ही है में महज 10 मिनट की पैदल यात्रा करके गुरूद्वारा साहिब पहुंच गया। रात्रि को में वहीं रूका और लंगर पानी शका। अगले दिन दिनांक 12-11-2021 को सुबह 6 बजे की मेरी नाशिक रोड जाने वाली गाड़ी संख्या 02110 में टिकट बुक थी में समय पर मनमाड रेलवे स्टेशन पहुंच गया। गाड़ी ने ठीक समय पर रवानगी ली। मनमाड से नाशिक की दूरी तकरीबन 88 किलोमीटर है में करीबन 8:30 बजे नाशिक रोड रेलवे स्टेशन पहुंच चुका था। रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही एक आटो वाले ने मुझे बताया कि Old Cbs जानें का कोई फायदा नहीं होगा MSRTC की हड़ताल है कोई भी Red Bus नहीं चल रही आप शेयरिंग आटो से मेरे साथ चलिए मेरे पास वहां जाने वाली दो सवारी है। जनाब मुझे उसकी बातें थोड़ी अटपटी लगी में रेलवे स्टेशन पर बनें Green Bus के Stand पर पहुंचकर Old Cbs जानें वाली बस में बैठ गया पर उस आटो वाले ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा और बड़ी चिकनी चोपड़ी बातें करने लगा कि आप परेशान होंगे बसे नहीं चल रही है। मजबूरन मुझे उसके आटो में सवार होना पड़ा कुछ ही देर में उसने हमें त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के पास उतार दिया पर में रास्ते में नोटिस कर रहा था कि Green City Bus तो चल रही थी।
खैर मंदिर परिसर में पहुंचकर मैंने भगवान शिव के एक और ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए मेरा जीवन धन्य हो गया। मंदिर के पास ही बने गोमती कुंड और गोदावरी मंदिर तथा अन्य दर्शनीय स्थलों को भेंट दे मेरा जीवन सार्थक हुआ।
आप त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के पास से ही पहाड़ी की पैदल यात्रा कर ब्रह्मगिरी पर्वत पर भी जा सकते हैं और वहां पर गोदावरी नदी के उदगम स्थल और भगवान शिव के भव्य मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं।
मुझे आगे भी यात्रा करनी थी इसलिए मैंने पंचवटी जाना उपयुक्त समझा वहीं मुझे एक सज्जन ने बताया कि Green Bus की सेवा निरंतर उपलब्ध है। आप मंदिर से सीधे Green City Bus के स्टैंड पर चले जाईए वहां से आप को पंचवटी जाने के लिए सीधी बस मिल जाएगी उन सज्जन की बातों का अनुसरण करते हुए में Bus Stand पर पहुंच गया। वहां पर पंचवटी जाने वाली Green Bus तैयार खड़ी थी। टिकट लेते समय मुझे कंडक्टर साहिब ने बताया कि नाशिक रोड रेलवे स्टेशन से सीधा यहां Green Bus आती है वहां के आटो वाले ऐसे ही त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने वाले भगतों को Misguide करते हैं। खैर परमात्मा उन्हें सदबुद्धी दे। बस से में जल्द ही पंचवटी पहुंच गया और मैंने वहां मैंने पैदल ही निम्नलिखित दर्शनीय स्थलों को भेंट दी।
Ram kund
Kapaleshwar Mahadev Temple
Gore Ram Temple
Kala Ram Temple
Sita Gufa
Gurdwara sahib etc
पंचवटी बस स्टैंड से Green City Bus पकड़ कर में पुनः नाशिक रोड़ रेलवे स्टेशन पहुंच गया। वहां से गाड़ी संख्या 02271 में सवार हो मनमाड रेलवे स्टेशन पहुंच गया और फिर गुरूद्वारा साहिब पहुंच कर वहीं आराम किया और अगले दिन की यात्रा पर विचार करने लगा। MSRTC की RED BUSES की हड़ताल के चलते मुझे पुणे में स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की दर्शन यात्रा का प्लान कैंसिल करना पड़ा।
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग यात्रा विडिओ दर्शन करो जी
Comments
Post a Comment