Emblem of Iran and Sikh Khanda

Waiting Room
वेटिंग रूम से आश्य प्रतीक्षालय से है यहां बैठकर यात्रीगण अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं।
भारत के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ज्यादातर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर प्रतीक्षालय मौजूद होता है।
रेलवे-स्टेशन के वेटिंग रूम में ट्रेन पकड़ने की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों के लिए बैठने की जगह बहुत ही सीमित होती है। इसलिए यात्रियों को बैठने की जगह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित की जाती है। इसे ऑनलाइन बुक नहीं कराया जा सकता।
रेलवे-स्टेशन के वेटिंग रूम तथा उसकी सामान्य सुविधाएं अल्पावधि अवधि के लिए अमूमन निःशुल्क होती हैं।
एसी वेटिंग रूम तथा अल्पावधि के बाद या अन्य सुविधाओं हेतु यात्रियों को चार्ज देना पड़ सकता है। इसकी जानकारी वेटिंग रूम अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है।
रेलवे-स्टेशन के वेटिंग रूम में कैसे रूका जा सकता है ?
रेलवे-स्टेशन के वेटिंग रूम में रूकने हेतु यात्रियों के पास आउटबाउंड ट्रेन अर्थात प्रस्थान करने वाली गाड़ी का आरक्षित टिकट होना चाहिए। यात्री को वेटिंग रूम में उपलब्ध रजिस्टर पर PNR नम्बर तथा अपने नाम के साथ साथ वेटिंग रूम में प्रवेश करने के समय और वेटिंग रूम को छोड़ने के समय की एक प्रविष्टि करनी होती है। इसके बाद वह आसानी से वेटिंग रूम में रूक सकता है।
रेलवे-स्टेशन के वेटिंग रूम में कौन नहीं रूक सकता ?
केवल आउटबाउंड ट्रेन का आरक्षित टिकट प्राप्त यात्री तथा मध्यवर्ती स्टेशन पर ट्रेन को बदलने वाला यात्री ही वेटिंग रूम में रूक सकते हैं। गंतव्य स्टेशन पर पहुंचकर यात्रियों को वेटिंग रूम में समय बिताने की अनुमति नहीं होती है।
Comments
Post a Comment